नंदानगर : आसमानी आफत से खतरे की जद में आया सेरा गांव

Team PahadRaftar

चमोली : चमोली जिले में लगातार आसमानी आफत से जन – जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नंदानगर के सेरा गांव में वर्षा से भारी नुक़सान हुआ है।

बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से मोक्ष नदी के तटबंध टूट गए जिससे सेरा गांव में कृषि भूमि तथा कुछ गोशाला व घराट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात सड़क के मलबे से मोक्ष नदी ने अपना रास्ता बदल दिया, जिससे नंदानगर के सेरा गांव में बड़ी मात्रा में कृषि भूमि को नुकसान हुआ और एक घराट का आधा हिस्सा भी टूट गया। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। नदी के तेज बहाव देखते हुए ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। हालांकि कई मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है।

Next Post

बारिश बनी आफत : भूधंसाव से मकान व गौशाला आए खतरे में, फसलों को भारी नुक़सान, सड़कें बनी जानलेवा

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान की सूचना है। कहीं गांवों को यातायात से जोड़ने वाले मोटर मार्गों व पैदल सम्पर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो गयी है। कुछ गांवों में भूधंसाव के कारण मकानों व गौशालों […]

You May Like