नंदानगर : भारी बारिश से पुश्ता ढहने से राजेंद्र सिंह का मकान खतरे की जद में

Team PahadRaftar

चमोली जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं भारी बारिश से नंदानगर सेमा के राजेंद्र सिंह रावत का मकान खतरे की जद में आ गया है।

जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से नंदानगर के सेमा गांव में राजेंद्र सिंह के मकान के आगे का पूरा पुश्ता ढह गया है। जिससे राजेंद्र सिंह के मकान को खतरा पैदा हो गया है। खतरे को देखते हुए उन्होंने पड़ोसियों के घर में शरण ली है। राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से आज दोपहर में उनके घर के आगे का पूरा दीवार टूट गई है, जिससे उनका मकान खतरे की जद में आ गया है, जहां पर रहना अब खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष ही 2 लाख रुपए से दीवार का निर्माण किया गया था।

Next Post

चमोली जिले में बृहस्पतिवार को भी विद्यालयों में अवकाश घोषित

चमोली : जिले में लगातार हो रही भारी बारिश व मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद में बृहस्पतिवार को भी अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में भी कहीं […]

You May Like