केएस असवाल
नंदानगर : शिक्षकों की मांग को लेकर नंदानगर ब्लाक के चोनघाट के ग्रामीण व अभिभावक का धरना तहसील प्रशासन पर 13 वें दिन भी जारी। शीघ्र मांग पूरी न होने पर जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन कर तालाबंदी की चेतावनी दी है।
दरअसल नंदानगर के दूरस्थ गांव चोनघाट के राजकीय इंटर कालेज में लंबे समय से महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। जहां क्षेत्र के घूनी, रामणी सहित अन्य गांवों के 350से अधिक नौनिहाल अध्यनरत हैं। शिक्षकों के कमी के चलते छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षकों की मांग को लेकर पिछले वर्ष भी चोनघाट के अभिभावकों द्वारा तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया था। तब मुख्य शिक्षा अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टमटा ने भी जल्द ही शिक्षकों की तैनाती का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन तोड़ा गया था। लेकिन एक वर्ष बाद भी जब शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई तो ग्रामीणों ने फिर आंदोलन की राह पकड़ ली और 27 जुलाई से तहसील मुख्यालय नंदानगर में क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। लगातार 13 वें दिन भी ग्रामीण आंदोलनरत हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे अब ग्रामीणों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। रामणी के ग्राम प्रधान सूरज सिंह ने बताया कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 14 अगस्त के बाद जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। दूसरी ओर विधायक भूपाल राम टमटा ने बताया कि राइंका चोनघाट के लिए दो गेस्ट टीचर व दो अन्य टीचरों की व्यवस्था की गई है, अन्य शिक्षकों के लिए भी शासन से मांग की जा रही है। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं। वहीं क्रमिक अनशन पर बैठे लोगों में महावीर सिंह, रोहित सिंह, जसपाल सिंह, नीरज सिंह, गजेन्द्र सिंह, मनीष रावत, हिमांशु, गंगा सिंह, मोहन सिंह, राम प्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहे।