नंदा राजजात पहुँची थराली, फूल वर्षा से भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

नंदा राजजात पहुँची थराली

बधाण की श्री नंदा भगवती राजराजेश्वरी की लोकजात यात्रा के नगर पंचायत थराली पहुंचने पर देवी भक्तों ने फूल वर्षा से भव्य रूप से यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान कोटडीप एवं रामलीला मैदान में देवी की उत्सव डोली कुछ देर के लिए रूकी जहां पर श्रद्वालुओं ने देवी के दर्शन के साथ ही पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी।मंगलवार को बधाण की नंदा देवी की लोक जातयात्रा आज अपने सातवें पड़ाव सूना गांव से अपने आठवें पड़ाव चेपड़ो गांवों के लिए प्रात:काल रवाना हुई।इस दौरान सूना में देवी भक्तों ने पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। उसके बाद यात्रा दोपहर के भोजन के लिए थराली गांव पहुची यहां पर भी भक्तों ने यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया।भोजन के पश्चात यात्रा सांय करीब 3 बजें यहां कोटडीप पहुंची यहां पर नागरिकों ने फूल वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद यात्रा के मुख्य बाजार थराली पहुंचने पर भी फूल वर्षा व देवी के जयकारों के साथ स्वागत किया। यहां रामलीला मैदान में देवी के उत्सव डोली की पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। यहां पर नगर पंचायत, व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ ही तमाम लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।इसके बाद यात्रा केदाबगड़,राड़ीबगड़,बनरढोन होते हुए अपने आठवें पड़ाव चेपड़ो गांव पहुंच गई। जहां पर यात्रा का देवी भक्तों ने जोरदार स्वागत किया। यहां पर नंदा देवी के पश्वाह त्रिलोक सिंह रावत के साथ ही अन्य लोगों ने यात्रा की अगवानी की।

Next Post

भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे पागल नाला में बाधित - संजय कुंवर जोशीमठ

मौसम का बिगड़ा मिजाज तो बदरीनाथ नेशनल हाईवे पागल नाला में बाधित देर रात से जोशीमठ क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते जहाँ सीमांत में ठण्ड दस्तक दे रही है और पूरा क्षेत्र सुबह से कोहरे के चादर ओढ़ चुका है। वहीं दूसरी तरफ उपरी क्षेत्रों में हुई तेज […]

You May Like