नैणी देवी मंदिर में तीन दिवसीय महायज्ञ का हुआ शुभारंभ – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : पट्टी दशज्यूला व तल्ला नागपुर के शीर्ष पर विराजमान भगवती नैणी के मन्दिर में नैणी देवी मन्दिर समिति आगर के तत्वावधान में तीन दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण व वेद ऋचाओं के साथ शुरू हो गया है। तीन दिवसीय महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने नैणी देवी की पूजा – अर्चना कर विश्व समृद्धि की कामना की। विद्वान आचार्यों के वेद ऋचाओं, महिलाओं के धार्मिक जागरों व भक्तों की जयकारों से नैणी देवी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। तीन दिवसीय महायज्ञ में शुक्रवार को भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा। गुरूवार को ब्रह्म बेला पर दशज्यूला पट्टी की सीमान्त ग्राम पंचायत आगर में विद्वान आचार्यों व ग्रामीणों ने तीन दिवसीय महायज्ञ की सभी परम्पराओं का निर्वहन करते हुए 33 कोटि देवी – देवताओं का आवाहन किया तथा भगवान कार्तिक स्वामी व सिद्धनाथ सहित कई देवी – देवताओं के प्रतीक चिह्न स्थानीय वाध्य यंत्रों की मधुर धुनों तथा सैकड़ों भक्तों की जयकारों के साथ नैणी देवी के लिए रवाना हुए। ग्रामीणों द्वारा भगवान कार्तिक स्वामी व सिद्धनाथ सहित सभी देवी – देवताओं के प्रतीक चिह्नों का पुष्प अर्पित अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया गया। भगवान कार्तिक स्वामी , सिद्धनाथ सहित कई देवी – देवताओं के प्रतीक चिह्नों के नैणी देवी मन्दिर पहुंचने पर तीन दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ विधिवत हुआ। महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर कई देवी – देवता नर रूप में अवतरित हुए तथा भक्तों को आशीष दिया। महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर महिधर प्रसाद नौटियाल, वासुदेव नौटियाल व रवीन्द्र काण्डपाल द्वारा हवन कुण्ड में जौ, तिलहन, चन्दन, पुष्प, अक्षत्रो सहित कई प्रकार की पूजार्थ सामाग्री की आहूतियां डालकर विश्व कल्याण व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर महिलाओं के धार्मिक भजनों की प्रस्तुति से नैणी देवी क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा! नैणी मन्दिर समिति महायज्ञ अध्यक्ष छत्तर सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार को भव्य जल कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य अर्जित करेंगे! प्रधान दलेब राणा ने बताया कि नैणी देवी मन्दिर में आयोजित तीन दिवसीय महायज्ञ की परम्परा कई दशकों से चली आ रही है तथा तीन दिवसीय महायज्ञ के आयोजन को लेकर क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। शिक्षाविद ताजवर फर्स्वाण ने बताया कि नैणी देवी मन्दिर में हर भक्त को मनौवाछित फल की प्राप्ति होती है! इस मौके पर नव युवक मंगल दल अध्यक्ष चन्द्रमोहन राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष आरती देवी, शिक्षाविद लक्ष्मण राणा, रघुवीर सिंह राणा, दिगम्बर सिंह राणा, जसपाल सिंह नेगी, मकर सिंह राणा, बिक्रम सिंह नेगी, पुष्कर रावत, बिक्रम सिंह राणा, मोहन सिंह राणा, चत्तर सिंह राणा, दर्शन सिंह राणा, सजन करासी, प्रबल सिंह राणा, शूरवीर सिंह राणा, विनोद फर्स्वाण, चरण सिंह राणा, लखपत सिंह, जयदीप नेगी सहित महायज्ञ समिति पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Next Post

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को किया सम्मानित - संजय कुंवर

बदरीनाथ : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वन-वे लूप रोड निर्माण, बीआरओ बाईपास मोटर मार्ग, लेक फ्रंट डेवलपमेंट, अराइवल प्लाजा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डा एवं अस्पताल विस्तारीकरण कार्यों का […]

You May Like