नायब तहसीलदार राकेश देवली ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

घाट : जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण को लेकर मंगलवार को तहसील घाट में नायब तहसीलदार राकेश देवली की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में सड़क एवं विद्युत विभाग से जुड़ी पांच समस्याएं दर्ज हुई। घूनी गांव के ग्राम प्रधान ने सड़कों पर गढ्ढों से आवाजाही में हो रही परेशानी की समस्याएं रखी। वहीं सूंग गांव के ग्राम प्रधान ने क्षेत्र में बिजली के झूलते तारों की समस्या रखी। समस्याओं का तत्काल निराकरण हेतु मौके पर ही संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख भारती देवी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

तुंगनाथ घाटी के करोखी में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत करोखी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी की। तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को बधाई दी। […]

You May Like