पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को नगर पंचायत पीपलकोटी लगा रही पलीता – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को पीपलकोटी नगर पंचायत लगा रही पलीता। चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव पीपलकोटी नगर क्षेत्र में हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे राहगीरों को चलने में दिक्कतें हो रही है। नालियों में बदबू से स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थ यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के लगभग 60 फ़ीसदी भाग ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, इनका और बुरा हाल है।

नगर पंचायत के सभी वार्डों में शुरूआत में लगभग 200 मीटर की दूरी पर बड़े कूड़ादान रखे हुए थे। जिससे लोगों को कूड़े डालने में सरलता होती थी और नगर में स्वच्छता बनी रहती थी। लेकिन एक वर्ष से नगर पंचायत ने सभी लाखों के कूड़ेदान को नगर से हटाकर एक जगह शोपीस बना दिया है। जिससे नगर क्षेत्र में हर गली मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव पीपलकोटी बाजार में कही जगह नालियां जाम पड़ी हैं। जहां पर बदबू ही बदबू आ रही है। स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थ यात्रियों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही है।

Next Post

पालिका अध्यक्ष व सभासदों में आपसी गतिरोध, भुगत रहे प्रर्यावरण मित्र, नहीं मिला वेतन, दिया कार्य बहिष्कार की चेतावनी - केएस असवाल गौचर

गौचर नगरपालिका गौचर में अध्यक्ष व सभासदों के आपसी गतिरोध के चलते कर्मचारियों का दो माह से वेतन भुगतान न होने से कर्मियों ने अनिश्चित कालीन कार्य वहिष्कार करने की चेतावनी दी, वहीं पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कार्यवाही जारी है। जिस पर कर्मियों ने 10 दिनों के लिये अपना […]

You May Like