श्री बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत ने सफाई पखवाड़ा के अंतर्गत तप्त कुंड में स्वच्छता अभियान चलाया।
संजय कुंवर श्री बदरीनाथ धाम
बदरीनाथ धाम में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार व शनिवार को श्री बदरीनाथ मंदिर के निकट तप्त कुंड परिसर, तथा अलकनंदा नदी के तट के पहाड़ी टीलों पर नगर पंचायत बदरीनाथ के नेतृत्व में शुक्रवार तथा शनिवार को सफाई अभियान चलाया। जिसमें उत्तराखंड एसडीआरएफ के जवानों तथा मंदिर समिति के सफाई कर्मियों ने भी योगदान किया।
नगर पंचायत बदरीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सफाई अभियान में नगरपालिका जोशीमठ के पर्यावरण मित्र भी शामिल हुए।
18 जून को बदरीनाथ धाम में स्वच्छता सप्ताह रैली
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति के पर्यावरण मित्र भी स्वच्छता रैली निकालेंगे। तथा मंदिर समिति द्वारा सफाई अभियान भी चलाया जायेगा। बताया कि मंदिर समिति के स्वच्छता नोडल अधिकारी अजय सती की देखरेख में श्री बदरीनाथ मंदिर मंदिर परिसर में साफ- सफाई हेतु रात्रि पाली में भी कार्य किया जा रहा है।