
जोशीमठ : अलकनंदा घाटी के पटूडी के ऊपरी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की खबर,ज्या बगड़ उफान पर
संजय कुंवर पांडुकेश्वर,जोशीमठ
जोशीमठ प्रखंड के अलकनंदा घाटी से सटे गांव पटूडी के उपरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते नाले उफान पर है,जिससे ज्याबगड़ नाले में तेज आवाज के साथ भयंकर उफान आ गया। मलवे से भरे नाले के प्रवाह को देख कर लामबगड़ घाटी के ग्रामीणों को खिरो घाटी उन्यनी ताल की त्रासदी याद आ गई।
Video Player
00:00
00:00
इस घटना से लामबगड़ घाटी के लोग भी सहम गए हैं! इस घटना में किसी तरह के जान माल की नुकसान की खबर अभी नहीं मिली है। लेकिन अलकनन्दा नदी उफान पर है और पांडुकेश्वर में नदी पूरी तरह से मलवे के मटमेले रंग में रंगी नजर आ रही है।