मूसलाधार बारिश से ज्याबगड़ गदेरा उफान पर

Team PahadRaftar

जोशीमठ : अलकनंदा घाटी के पटूडी के ऊपरी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की खबर,ज्या बगड़ उफान पर

संजय कुंवर पांडुकेश्वर,जोशीमठ

जोशीमठ प्रखंड के अलकनंदा घाटी से सटे गांव पटूडी के उपरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते नाले उफान पर है,जिससे ज्याबगड़ नाले में तेज आवाज के साथ भयंकर उफान आ गया। मलवे से भरे नाले के प्रवाह को देख कर लामबगड़ घाटी के ग्रामीणों को खिरो घाटी उन्यनी ताल की त्रासदी याद आ गई।

 

इस घटना से लामबगड़ घाटी के लोग भी सहम गए हैं! इस घटना में किसी तरह के जान माल की नुकसान की खबर अभी नहीं मिली है। लेकिन अलकनन्दा नदी उफान पर है और पांडुकेश्वर में नदी पूरी तरह से मलवे के मटमेले रंग में रंगी नजर आ रही है।

Next Post

अखण्ड रामायण पाठ पूर्णाहुति के साथ संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : मन्दाकिनी, मधु गंगा व सरस्वती के संगम स्थल नित्य निवासिनी त्रिवेणी संगम पर आयोजित अखण्ड रामायण का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया है। दो दिवसीय अखण्ड रामायण में सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया जबकि पंच केदार कीर्तन मण्डली व महिला मंगल दल बेडूला के […]

You May Like