संजय कुंवर
जोशीमठ : राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर विगत 67 दिनों से तहसील जोशीमठ में क्रमिक धरना प्रदर्शन कर रहे विद्यालय के अभिभावक लोगों और जन प्रतिनिधियों ने सीएम धामी के सकारात्मक आश्वासन पर अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। आज सीएम को इस बावत एसडीएम जोशीमठ के मार्फत भेजे ज्ञापन में कहा गया है की सीएम धामी द्वारा दिए गए आश्वाशन पर अभिभावक संघ फ़िलहाल आंदोलन स्थगित करता है। वक्ताओं का कहना था कि सीएम धामी के 10 अगस्त के जोशीमठ दौरे के दौरान एक प्रतिनिधि मंडल सीएम धामी से विद्यालय की इन समस्याओं के समाधान के बावत मिला था। जिस पर सीएम धामी द्वारा विद्यालय की समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया गया। इसी सकारत्मक आश्वाशन के चलते अब अभिभावक संघ ओर जन प्रतिनिधि ये आंदोलन फ़िलहाल स्थगित कर रहे है। अभिभावक बख्तावर सिंह, हेमवती देवी, बसंती देवी, गोबिंदी देवी जन प्रतिनिधि कमल रतूड़ी आदि के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा गया कि हमें उम्मीद है कि सीएम धामी के सकारात्मक आश्वाशन के बाद शीघ्र इन समस्याओं पर कार्यवाही होगी। ऐसा नही होने पर फिर से संघर्ष समिति आंदोलन करने को बाध्य होगी।