
गोपेश्वर : नेशनल पब्लिक जूहा स्कूल गोपेश्वर में मुख्य मंत्री आंचल अमृत योजना के तहत छात्रों को पहली बार 40 बच्चों को दूध पिलाया गया। विद्यालय स्तर पर इस योजना का उद्घाटन करते हुये प्रधानाचार्य अजय कपरूवाण ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 8तक सभी छात्रों को निःशुल्क दुग्ध वितरित किया जा रहा है। क्योंकि बच्चे हमारे कल के भविष्य हैं इसलिए उनका सही समय पर पोषण होना चाहिए जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास हो और वे आगे जाकर देश के जिम्मेदार नागरिक बन सके। इस अवसर पर सभी छात्रों में उत्साह था कि वे आज पहली बार विद्यालय में दूध पीने का आनन्द लेंगे और सभी ने दूध के स्वाद को भी सराहा।