मुख्य सचिव ने बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

चमोली : मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू ने मंगलवार को हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही मास्टर प्लान के तहत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

हेमकुंड साहिब में इमरजेंसी रेस्क्यू कार्यों के लिए नव निर्मित हैलीपेड, ट्रैक रेलिंग, सुलभ शौचालय व अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ मुख्य सचिव ने हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पहुंच कर गुरु दरवार में मत्था टेका।
इसके बाद मुख्य सचिव हैलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे और यहां पर मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पहले चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्य सचिव को बदरीनाथ में निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान मुख्य सचिव ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन भी किए। इस दौरान मुख्य सचिव द्वारा मूसा पानी क्षेत्र का निरीक्षण भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, गावर कन्स्ट्रक्शन लि. के प्रोजेक्ट डारेक्टर पीएल सोनी, ईओ सुनील पुरोहित सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

विश्व पर्यटन दिवस पर पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान - संजय कुंवर जोशीमठ

वर्ल्ड टूरिज्म डे को लेकर जोशीमठ नगर पालिका ने औली रोड पर चलाया “से नो प्लास्टिक अभियान” संजय कुंवर सुनील जोशीमठ वर्ल्ड टूरिज्म डे को लेकर नगर पालिका जोशीमठ भी संजीदा रहा नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा इंडियन स्वच्छता लीग (ISL) के अंतर्गत आज विश्व पर्यटन दिवस की थीम रिथिंकिंग […]

You May Like