ऊखीमठ! पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा अर्चना की तथा क्षेत्र भ्रमण कर समस्यायें सुनते हुए स्थानीय जनता को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी! उनके आगमन पर कालीमठ घाटी व तुंगनाथ घाटी के जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया तथा ज्ञापनो का पुलिंदा सौपा! पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को सिद्धपीठ कालीमठ में दर्शन किये तथा पंच पुरोहित सुरेशानन्द गौड़, परमानन्द गौड़, विपिन चन्द्र भटट्, चन्द्र मोहन भटट्, दिनेश चन्द्र गौड़ शुभम भटट्, भुवनचन्द्र भटट् द्वारा गढ़वाल सासंद के हाथों वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ पूजा – अर्चना कर विश्व कल्याण व उन्हें दीघार्यु की कामना की!
पूजा – अर्चना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने कालीमठ घाटी के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की एक – एक समस्या को गहनता से सुना तथा हर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया! पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सासंद के तुंगनाथ घाटी आगमन पर जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया तथा ईको पर्यटन समिति अध्यक्ष चोपता तुंगनाथ भूपेन्द्र मैठाणी ने ज्ञापन सौंपकर चोपता, तुंगनाथ, पटबाडा राजस्व ग्रामों तथा चोपता – तुंगनाथ पैदल मार्ग को सेन्चुरी वन अधिनियम से बाहर करने, युगों से व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को लीज पट्टे जारी करने, चोपता – तुंगनाथ पैदल मार्ग पर शौचालयों व प्रतिक्षालयो का निर्माण करने, पैदल मार्ग के दोनों तरफ के बुग्यालों को संरक्षित करने तथा तुंगनाथ धाम सहित सभी यात्रा पड़ावों को विधुत व्यवस्था से जोड़ने की मांग की!
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने ग्राम पंचायत दैडा़ के पापड़ी तोक के भूस्खलन से प्रभावित 18 परिवारों को विस्थापन करने की मांग जिस पर गढ़वाल सासंद ने लोक निर्माण विभाग हाइवे के अधिशासी अभियन्ता को कुण्ड – चोपता मोटर मार्ग पर पापड़ी तोक के निचले हिस्से में हो रहे भूधसाव के टीटमेन्ट के निर्देश दिए! प्रधान उषाडा कुवर सिंह बजवाल ने आकाश कामिनी स्टेडियम के विस्तारीकरण की मांग की, प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी ने दिलणा ग्वाड के भूस्खलन प्रभावित परिवारों के विस्थापन की मांग की! इस मौके पर पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कपर्वाण, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, दर्शनी पंवार, कुवर सिंह नेगी, वेद प्रकाश जमलोकी, हर्षवर्धन सेमवाल, अंजना रावत, गजपाल रावत, चन्द्रमोहन उखियाल, रमेश नौटियाल, नरेन्द्र रावत सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे!