गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को मिलकर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया।
सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, जलागम, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, एमडीएम, डिजिटल इंडिया, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से प्रगति समीक्षा की। जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्वता पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं का निर्माण मानकों के अनुरूप किया जाए। जो ठेकेदार गुणवत्ता के साथ कार्य नही कर रहे उन पर कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्टेड करें। आपदा की दृष्टि से सभी संवेदनशील स्थलों पर जेसीबी मशीन, डंम्पर के साथ पूरी तैयार रखें। बिजली के खराब पोलों एवं झूलते तारो को तत्काल ठीक किया जाए। जिले में अलग अलग स्थानों पर बिजली के ट्रास्फाॅर्मर, तार, पोल रखने के लिए स्टोर बनाए ताकि कही पर भी समस्या होने पर तत्काल इसकों दुरूस्त किया जा सके।
जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद ने जल्द से जल्द हर घर तक जल पहुॅचाने के निर्देश दिए। कहा कि जो तोक या घर प्रथम चरण में छूट गए हैं उनकों दूसरे चरण में संयोजन किया जाए। पेयजल योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए मानकों के अनुरूप कार्य करें। जिन क्षेत्रों में पेयजल स्रोत की समस्या है वहां पर पम्पिंग योजना के लिए शीघ्र डीपीआर प्रस्तुत करें। सौभाग्य योजना के तहत जिले में छूटे हुए सभी तोकों तक बिजली पहुंचाई जाए।
सांसद ने कहा कि कोविड को लेकर केन्द्र सरकार ने सभी अस्पतालों में जरूरी उपकरण एवं सुविधाएं मुहैया कराई है। हर व्यक्ति के लिए फ्री वैक्सीन दी जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द सभी लोगों को कोविड वैक्सीनेशन करने के निर्देश भी दिए। समाज कल्याण की विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ नियमित रूप से सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाने को कहा। बैठक में समिति के सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझाव पर भी तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सांसद को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति के संबध में विस्तार से अवगत कराया। बताया कि मनेरगा के तहत 1168 प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण तथा 386 प्रवासियों को जाॅबकार्ड निर्गत करने के साथ 6.08 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। एनआरएलएम के तहत इस वर्ष 304 लक्ष्य के सापेक्ष 282 एसएचजी का गठित की जा चुकी है। जल जीवन मिशन में घरेलू जली संयोजन 5705 भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष 1878 जल संयोजन कर दिए गए हैं। जिले पीएम आवास ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1111 तथा वर्ष 2021-22 में 245 सहित कुल 1356 का लक्ष्य है। पीएम आवास शहरी में स्वीकृत 2010 आवासों मे से 629 पूर्ण, 761 निर्माणधीन तथा 530 ड्राॅपआउट हुए है। इस दौरान जिलाधिकारी ने अन्य योजनाओं की प्रगति से भी मा0 सांसद को अवगत कराया। केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति पर मा0 सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को आपसी समन्वय बनाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख देवाल देव सिंह दानू, प्रमुख घाट भारती देवी, प्रमुख कर्णप्रयाग चन्द्रेश्वरी देवी, प्रमुख गैरसैंण शशी देवी, ग्राम प्रधान कुरूड रेखा देवी, ग्राम प्रधान मठ झडेता संजय सिंह राणा व अन्य जन प्रतिनिधियों सहित पुलिस अधीक्ष यशवंत सिंह चौहान, सीडीओ वरूण चौधरी, डीएफओ अमित कंवर, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, एसई जल निगम महेन्द्र सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।