रिपोर्ट रघुबीर नेगी जोशीमठ चमोली
उर्गमघाटी : पहाड़ों में लगातार हो रही झमाझम बारिश से गांव के पैदल मार्ग अवरूद्ध होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी।
साथ ही ग्रामीणों की सब्जी व्यवासय पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ा है।
भारी बारिश से निर्माणधीन सड़क हेलंग अरोसी भैटा भर्की बांसा में भूस्खलन होने से आरोसी ग्वाणा गांव को जोड़ने वाले पैदल रास्ते बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। जिससे ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि इन दिनों गांव में ककड़ी फल सब्जियों की पैदावार बहुत अच्छी हुई है जिसको ग्रामीण कन्धे पर ढोकर स्थानीय बाजारों तक उपलब्ध करवाकर अपनी आजीविका चला रहे हैं। निर्माणाधीन भैटा भर्की बांसा अरोसी सड़क के कारण उनके पैदल रास्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिससे उनकी सब्जियों ककड़ी गांव में ही बर्बाद होने के कगार पर है। बड़ी मुश्किल से जान जोखिम में डालकर लोग बाजार तक पहुंच रहे हैं। मार्ग खराब होने के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटनाएं हो सकती है! वर्तमान समय में अरोसी में अधूरा काम छोड़कर ठेकेदार ने काम बंद करवा दिया है।