चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से कुहेड – मैठाणा मोटर मार्ग पर पुश्ता ढहने से गैस गोदाम को बना खतरा। गैस प्रबंधक ने प्रशासन से इसके उपचार की मांग की।
मानसून सीजन के चलते चमोली जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। शनिवार को पीएमजीएसवाइ की कुहेड – मैठाणा – पलेठी मोटर मार्ग पर मैठाणा गैस गोदाम के पास पुश्ता टूटने से बाधित हो गई है। जिससे गैस गोदाम को खतरा बना हुआ है। गैस प्रबंधक टीका चौहान ने बताया कि गोदाम के पीछे मोटर मार्ग की दीवार टूटने से गैस गोदाम में पानी भरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने शासन – प्रशासन से जल्द से जल्द पुश्ता निर्माण की मांग की। जिससे किसी तरह का खतरा पैदा न हो।