नीलकंठ पर्वत से भंवरे के रूप में मायके बामणी गाँव पहुँची माँ नन्दा – संजय कुंवर, बदरीनाथ

Team PahadRaftar

 नीलकंठ पर्वत से भंवरे के रूप में मायके बामणी गाँव पहुँची माँ नन्दा

बद्रीनाथ : माँ नंदा व भगवान बदरी विशाल के जयकारों से गूंजी बदरीपुरी। नीलकंठ पर्वत से भंवरे के रूप में मायके पहुँची मां नंदा। बदरीनाथ धाम के समीप बामणी गांव में भी माँ नंदा के लोकोत्सव हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है।

बामणी गांव बदरीनाथ मंदिर के पास ही स्थित है यहाँ के निवासी 6 महीने पांडुकेशर और 6 महीने बामणी गांव में निवास करते हैं। बामणी गांव को देवी नंदा का मायका माना गया है। बामणी गांव में हर साल भादों के महीने आयोजित।

Next Post

पीटीसी कर्मचारियों ने सरकार को चेताया, सम्मान जनक वेतन नहीं मिला तो सरकार के खिलाफ करेंगे वोट! - केएस असवाल गौचर

गौचर : पीटीसी मजदूर यूनियन कर्णप्रयाग ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही हैं बावजूद सरकार द्वारा उनको सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को […]

You May Like