कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में बंदरों को बना आतंक, लोगों में दहशत – केएस असवाल कर्णप्रयाग

Team PahadRaftar

कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में बंदरों के आतंक से लोगों में दहशत बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की है, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे लोगों में आक्रोश है। कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में उमा देवी चौराहे के आसपास एवं अन्य पैदल मार्गों पर राहगीरों का चलना मुश्किल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के निरंतर बढ़ते आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय नगर वासियों का कहना है कि बंदरों की आतंक के चलते उन्हें उन्हें अपने स्कूली बच्चों को अकेला भेजना भी डर लग रहा है। लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्र में बंदरों का इतना बड़ा झुंड बना हुआ है कि ऐसा लग रहा है कि अन्य स्थान से बंदरों को लाकर नगर क्षेत्र में छोड़ दिया गया हो। स्थानीय रीना देवी, शकुंतला देवी, आरती, संगीता का कहना है कि इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों को भी किया गया है बावजूद विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Next Post

सीमांत जोशीमठ के तोलमा गांव में पेयजल आपूर्ति 15 दिनों से ठप, प्रशासन से की पेयजल आपूर्ति की मांग - संजय कुँवर जोशीमठ

सीमांत जोशीमठ क्षेत्र के तोलमा गांव में बना पेयजल संकट ग्रामीण जान जोखिम में डालकर गदेरों के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर, स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से पेयजल आपूर्ति की मांग । सीमांत जोशीमठ प्रखण्ड के धौली गंगा घाटी में स्थित दूरस्थ गाँव तोलमा का जहाँ भू स्खलन […]

You May Like