कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में बंदरों के आतंक से लोगों में दहशत बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की है, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे लोगों में आक्रोश है। कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में उमा देवी चौराहे के आसपास एवं अन्य पैदल मार्गों पर राहगीरों का चलना मुश्किल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के निरंतर बढ़ते आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय नगर वासियों का कहना है कि बंदरों की आतंक के चलते उन्हें उन्हें अपने स्कूली बच्चों को अकेला भेजना भी डर लग रहा है। लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्र में बंदरों का इतना बड़ा झुंड बना हुआ है कि ऐसा लग रहा है कि अन्य स्थान से बंदरों को लाकर नगर क्षेत्र में छोड़ दिया गया हो। स्थानीय रीना देवी, शकुंतला देवी, आरती, संगीता का कहना है कि इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों को भी किया गया है बावजूद विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सीमांत जोशीमठ के तोलमा गांव में पेयजल आपूर्ति 15 दिनों से ठप, प्रशासन से की पेयजल आपूर्ति की मांग - संजय कुँवर जोशीमठ
Sun Sep 26 , 2021