देश का अंतिम सीमांत गांव माणा में पुलिस ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Team PahadRaftar

देश का अंतिम सीमांत गाँव माणा में पुलिस द्वारा आयोजित किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

जनपद चमोली के सीमावर्ती एवं दूरस्थ गाँवों में निवासरत स्थानीय जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा सुविधाओं का भी अभाव बना रहता है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में सीमांत दूरस्थ गांव माणा एवं आसपास के गाँवों में निवासरत जनता के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निवारण,विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने के लिए गुरुवार को जनपद सीमावर्ती गाँव माणा बदरीनाथ में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

अति दुर्गम क्षेत्र एवं जनपद में चिकित्सीय संसाधनों की कमी के कारण जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आए लोगों द्धारा उक्त चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में प्रतिभाग किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा स्थानीय जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें बीपी, शुगर आदि चैक किया गया। साथ ही जो लोग कोविड का टीका लगने से वंचित रह गए थे उनको कोविड का टीका भी लगाया गया। चिकित्सा शिविर में सभी जाँचें एवं दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गई।

स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग करने वाली जनता की स्वास्थ्य सम्बन्धी काउंसलिंग की गई। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा स्थानीय जनता को वर्तमान में प्रचलित विभिन्न रोगों से बचाव हेतु टिप्स देते हुए अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार, व्यवस्थित जीवनशैली, प्रतिदिन व्यायाम कर अच्छी आदतों को अपनाकर एक स्वस्थ जीवनशैली हेतु प्रेरित किया गया।
चिकित्सकों की टीम द्वारा महिला सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उनकी शारीरिक समस्याओं, बेहतर स्वास्थ्य के लिए महिलाओं को उचित परामर्श/सुझाव दिये गये। तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर समय से जाँच कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। चिकित्सकों द्धारा सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एंव समय – समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु सलाह दी गयी। उक्त चिकित्सा शिविर में कुल 425 स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चिकत्सा विशेषज्ञों की टीम में डॉ. जयन्ती डबराल एम डी फिजीशियन, डॉ.परमिन्दर पाल एमबीबीएस, डॉ. श्रुति एमबीबीएस एम एस ईएनटी, आर एल टम्टा फारमेसिस्ट, मेनका नेगी नर्सिंग ऑफिसर, गजेन्दर सिंह वॉर्ड बॉय, मनीषा नेगी एएनएम, रीना एएनएम, लक्ष्मी देवी आशा उपस्थित रहे। शिविर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर,पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव प्रसाद कुड़ियाल एसीएमओ डॉ. उमा रावत,ग्राम प्रधान माणा पीताम्बर मोल्फ़ा मौजूद रहे।

Next Post

मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों से सन्तुष्ट - पहाड़ रफ्तार

चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु बदरीनाथ पहुंचे। यात्रा को सुगम एवं सुदृढ़ बनाएं जाने और तीर्थ यात्रियों को भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने में कोई दिक्कत न आएं इस हेतु उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा मौके पर […]

You May Like