पीएम मोदी के स्वस्थ बालक- बालिका मिशन को सफल बनाने के लिए डॉ हिमानी वैष्णव ने आंगनबाड़ी बच्चों का नापा वजन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष डाॅ. हिमानी वैष्णव ने आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर बच्चों का वजन व नाप लिया। साथ ही धामी के दोबारा सीएम बनने पर  बच्चों को चोकलेट वितरण भी किया।

नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव ने मंगलवार को नंदप्रयाग के आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ बच्चों का वजन एवं हाईट का नाप लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जो सपना है देश में स्वस्थ बालक – बालिका का एवं कुपोषण पूरे देश में खत्म हो उसको सार्थक बनाने में अपना छोटा सा योगदान दिया गया। कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री से मेरा निवेदन है कि आपके सहयोग से ही यह अभियान सफल हो सकता है और आने वाला भारत देश में जन्मा हर एक बच्चा स्वस्थ रहे इसलिए कुपोषण को जड़ से खत्म करना है। इसलिए सभी लोगों के सामूहिक भागीदारी जरूरी है।

Next Post

ब्यूखी गाँव में पहली बार जीप टैक्सी के पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल - मालाओं से किया स्वागत - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : कालीमठ घाटी का ब्यूखी गाँव भी आजाद के बाद पहली बार यातायात से जुड़ गया है। ब्यूखी गाँव में पहली बार जीप टैक्सी के पहुंचने पर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व वाहन चालकों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों तथा पीएमजीएसवाई सिंचाई खण्ड जखोली […]

You May Like