गौचर : 21 दिसंबर को आयोजित होगी मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा

Team PahadRaftar

21 दिसंबर को आयोजित होगी मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा

केएस असवाल 

गौचर : जनपद चमोली के नौ विकासखंडों के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालयों एवं राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों की पदस्थापना के लिए प्रवेश परीक्षा 21 दिसंबर को होगी।

लिखित प्रवेश परीक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रातः 11:00 बजे से 12:30 बजे के मध्य संपन्न होगी, विभाग ने पूर्व में आदर्श प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त पदों हेतु अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों से आवेदन मांगे थे। अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को भेजे पत्र में सूचित किया है कि उक्त परीक्षा 21 दिसंबर शनिवार के दिन डायट गौचर में आयोजित होगी।
लिखित प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बाद पृथक से साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी, किसी भी अन्य जानकारी के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में संपर्क किया जा सकता है।

Next Post

गैरसैंण : सीएम आर्दश गांव सारकोट में लगा स्वरोजगार कैंप 

उद्योग विभाग के तत्वाधान में सीएम आर्दश गांव सारकोट में लगा स्वरोजगार कैंप गैरसैंण : मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनाने हेतु ग्राम- सारकोट विकास खण्ड गैरसैंण में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। उद्योग विभाग के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी गैरसैंण, ग्राम्य […]

You May Like