पोखरी । बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने सोमवार को चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के स्वास्थ्य कर्मियों और पर्यावरण मित्रों को कोरोना संक्रमण में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही ग्राम प्रधानों को कोरोना संक्रमण से बचाव की किट वितरित की गई।
विधायक ने कहा कोरोना महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों और पर्यावरण मित्रों ने इस कोरोना काल में अपने व अपने परिवार की जीवन की प्रवाह किये बिना अपने कार्य के प्रति कत्र्तव्य निष्ठा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है अनुकरणीय है। इस कार्य के लिए उनकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। उन्हीं के सहयोग से वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक रोक लग पायी है। विधायक ने पोखरी ब्लॉक सभागार में 15 से अधिक गांवों को जहां कोरोना पॉजिटिव के केस थे। उन गांव के प्रधानों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड किट व छिड़काव के लिए दवाइयां वितरण की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, विधायक प्रतिनिधि बीरेंद्र राणा, खंड विकास अधिकारी बीरेंद्र असवाल, सहायक खंड विकास अधिकारी विजय पुरोहित आदि मौजूद थे।