पोखरी। विकासखंड कार्यालय सभागार में बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र प्रसाद ने काश्तकारों को बांटे शून्य ब्याज दर पर ऋण चेक। गुरूवार को ब्लाक सभागार में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता विभाग राज्य व चमोली जिला सहकारिता बैंक के सौजन्य से 50 किसानों को शून्य ब्याज दर पर 40 लाख रुपये के ऋण चेक वितरित किए। काश्तकारों को चेक वितरित करते हुये मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट कहा कि सरकार की इस ऋण वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य काश्तकारों को आत्म निर्भर बनाना है। काश्तकार सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। स्वरोजगार अपनाएं और आत्म निर्भर बने।
भाजपा की डबल इंजन की केन्द्र और प्रदेश की सरकार लगातार काश्तकारों के हितों में काम कर रही है और उनके हितों के लिये कल्याणकारी योजनायें चला रही है ।सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष गजेंद्र रावत ने कहा कि ब्याज मुक्त ऋण से काश्तकारों को स्वरोजगार अपनाने में सहुलियत होगी। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार लगातार काश्तकारों के हितों के लिये कार्य कर रही है यह सराहनीय पहल है इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बीरेंद्र असवाल नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत बरिषठ भाजपा नेता आनन्द सिंह राणा अवधेश रावत गंजपारा वर्तवाल भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंन्द्रपाल भण्डारी नगर अध्यक्ष जितेंद्र सती विजयपाल रावत रामेश्वर त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि बीरेंद्र सिंह राणा सहित तमाम भाजपा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।