सोमवार को विकास भवन कार्यालय में जिला पूर्ति विभाग द्वारा आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट द्वारा लाभार्थियों को खाद्यान वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में निर्धन परिवारों तक खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उददेश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना संचालित की जा रही है जिसके अन्तर्गत अन्तोदय एवं प्राथमिक परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से 5 किग्रा खाद्यान प्रति व्यक्ति प्रति माह दिया जा रहा है। मासिक राशन प्राप्त पात्रता के संबंध में जागरूक करने के उददेश्य से अन्नोत्सव कार्यक्रम में पात्र परिवारों को 10 किग्रा दिया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को 03 किलो गेंहू व 02 किलो चावल प्रतिमाह निशुल्क प्रदान किया जाएगा इस योजना से जनपद के 52549 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और आम आदमी को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लाभ उठाने को कहा और अन्य लोगों को भी इन योजनाओं की जानकारी साझा करने के लिए कहा।इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह विष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष हरक सिंह नेगी, जिला महिला अध्यक्ष चन्द्रकला तिवारी, कलावती पाठक व खाद्य पूर्ति अधिकारी शशि फरस्वाण आदि मौजूद रहे।