विधायक महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

विधायक महेंद्र भट्ट ने बूथ नैल ऐंथा,सेम सांकरी,संगूड़ में कार्यकर्ताओं की बैठक ली

विधायक महेंद्र भट्ट ने बुधवार को विकासखंड पोखरी के नैल ऐंथा,सेम सांकरी ,संगूड़ में बूथ कमेटी एवं पन्ना प्रमुखों की बैठक ली,कार्यकर्ताओं के द्वारा भट्ट का फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
विधायक महेंद्र भट्ट ने बूथ कमेटी एवं पन्ना प्रमुखों से कहा राज्य सरकार के किए गए कार्यों एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का तेजी से प्रचार-प्रसार हो जिससे आम लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहां कांग्रेस की तरह वंशवाद नहीं है कार्यकर्ता जनसेवा करके आगे बढ़ता है। हमने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किए हैं जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत करने की अपील की।

इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक अवधेश रावत, सहसंयोजक गजेंद्र सिंह नेगी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्रपाल भण्डारी, बूथ अध्यक्ष नैल ऐथा धीशराज,पालक प्रकाश चमोला, महावीर बासकण्डी, राकेश बासकण्डी, सपना बासकण्डी तथा नेत्र सिंह बासकण्डी सेमसांकरी बूथ पर प्रधान चन्दन सिंह भण्डारी, बूथ अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह रावत,भी एल ए बृजमोहन चमोला, महिला मंगल दल अध्यक्ष माहेश्वरी देवी, तरुण रावत, विपिन कुमार,दीपा देवी, अनीता देवी, कविता देवी, विक्रम बासकण्डी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मलारी - नीति बोर्डर हाईवे खोलने की मांग - संजय कुंवर जोशीमठ

भारत चीन सीमा पर तमक में चट्टान से भारी भूस्खलन होने से हाईवे बंद हुआ है। जिससे क्षेत्र की आवाजाही पूरी तरह बाधित हुई है। विधायक प्रतिनिधि गुड्डू लाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द खोलने की मांग की। दरअसल नीति मलारी हाईवे पर तमक के पास मरखूडा […]

You May Like