बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज। थराली विधायक ने फीता काट कर किया मेले का उद्घाटन। स्कूली छात्रों ने मार्च पास्ट व ममंद ने निकाली आकर्षक झांकियां।
सात दिवसीय बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले का थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने फीता काट कर किया उद्घाटन।
उन्होंने विभिन्न विभागों व समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारे आपसी मिलन और सौहार्द के केंद्र हैं। वहीं मेले में बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती द्वारा ध्वजारोहण किया गया। और इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। साथ ही महिला मंगल दलों के द्वारा सुन्दर और आकर्षक झांकियां निकाली गई। सेना के जवानों द्वारा भी आर्मी के मधुर बैंड धुनों से मेले में चारचांद लगाया गया। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, दशोली
प्रमुख विनीता देवी, जिला पंचायत सदस्य दीपा देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल, बंड संगठन के महामंत्री हरिदर्शन रावत, कोषाध्यक्ष भुवन शाह, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, अयोध्या हटवाल, दीपक पंत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।