नंदा देवी मंदिर निर्माण के लिए मिश्रा परिवार ने दिए पांच लाख रुपए

Team PahadRaftar

बंड क्षेत्र की अाराध्या देवी मां नंदा के पौराणिक मंदिर के गर्भगृह व मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए रैतोली गांव के मिश्रा परिवार ने पांच लाख रुपए की धनराशि देकर उदाहरण पेश किया है।

रैतोली गांव के जानकी प्रसाद मिश्रा व उनके परिवार द्वारा पांच लाख रुपए की धनराशि बंड मंदिर समिति को सौंपी है। मिश्रा परिवार का हमेशा से ही क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों में अमूल्य योगदान रहा है। इस अवसर समाज सेवी जानकी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि मां नंदा का पौराणिक मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो चुका था। इसलिए इसका जीर्णोद्धार अति आवश्यक था। कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि मां नंदा के मंदिर में अपने परिवार की ओर से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग कर पाए हैं। इस अवसर पर रैतोली के मिश्रा परिवार के जानकी प्रसाद मिश्रा उनके पुत्र प्रकाश मिश्रा, कैलाश मिश्रा, सुभाष मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बंड मंदिर समिति के महामंत्री सुनील कोठियाल ने कहा कि रैतोली व अगथल्ला गांव के मध्य में नंदोली में स्थित मां नंदा का ऐतिहासिक मंदिर का इतिहास बहुत प्राचीन है। 12 वर्ष में आयोजित होने वाली मां नंदा देवी की राजजात यात्रा में बंड की नंदा भगवती भी बंड भूमियाल के साथ कैलाश जाती है। इस मौके पर बंड मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Next Post

सीडीएस जनरल विपिन रावत व शहीदों की याद में रोपे पौधे

सीडीएस जनरल विपिन रावत व हेलीकाप्टर दुर्घटना में मारे गए अन्य शहीदों की याद में संकल्प अभियान के तहत टंगसा गांव में पौधारोपण अभियान चलाया गया। संकल्प अभियान के संयाेजक मनोज तिवाड़ी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इन शहीदों को याद करते हुए पौधारोपण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौश्रान वन […]

You May Like