दो दिन में खुल जाएगा श्री बदरीनाथ हाईवे ,तपोवन से भंग्यूल गांव के लिए स्थाई पुल निर्माण के दिये अधिकारियों को निर्देश
उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं जनपद चमोली के प्रभारी मंत्री डा०धनसिह रावत ने गोविन्द घाट पांडुकेश्वर लामबगड़ बेनाकुली आपदाग्रस्त रडांगबैण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया और बीआरओ और कार्यदाई संस्था को दो दिन में राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के निर्देश दिए। तत्पश्चात बड़ागांव,ढाक, आपदा ग्रस्त क्षेत्र तपोवन, भंग्यूल रेणी गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को ज़रुरी निर्देश दिए व कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के आदेश भी दिए।
तत्पश्चात रींगी,व भविष्य बदरी धाम सुभाई गांव जाकर जन समस्याएं सुनी।नव निर्मित तपोवन-भविष्य बद्री सुभाई मोटर मार्ग का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था पीएमजीएसवाई को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।साथ ही कोविड -19 महामारी के समय मास्क सेनीटाईजर का प्रयोग करें दो गज की दूरी आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले इसी प्रकार के जन जागरुकता के कार्यक्रम किए।उन्होंने कहा कि आजकल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल बुखार का प्रकोप बहुत अधिक हैं,सभी को अधिक से अधिक संख्या में टेस्टिंग करनी चाहिए।सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि सेवा भाव से कार्य करें और ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग को बढ़ाए।सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि सरकार के पास कोविड 19 से निपटने के लिए धन की कोई कमी नहीं है जीवन अमूल्य है हम सब पहले जीवन बचाएं।
और किसी प्रकार की कोताही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां जो जो कमियां नजर आ रही है उन्हें तत्काल प्रभाव से निदान कर जनता की सेवा करनी चाहिए।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चमोली जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट जिला सहकारी बैंक चमोली अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि किशोर सिंह पंवार मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद लंबूरी भाजपा वरिष्ठ नेता राकेश सिंह भंडारी सुभाष डिमरी ओ बी सी मोर्चे के जिला महामंत्री भूपाल सिंह रावत कैप्टेन मदन सिंह फरस्वान राजेंद्र सिंह नेगी रघुवीर सिंह नेगी श्रीमती पवित्रता देवी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती सौरभ सिंह नेगी जयदीप खंडेलवाल कलम सिंह प्रधान भंग्यूल जीतेन्द्र सिंह कनियाल एंव उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुंमकुंम जोशी अधिशासी अभियंता डी एस नेगी राजस्व निरीक्षक बल्लू लाल उप राजस्व निरीक्षक मोहन प्रसाद सतीआदि उपस्थित रहे।