प्रभारी मंत्री ने आपदा प्रभावित गोपेश्वर हल्दापानी और कर्णप्रयाग क्षेत्र का किया निरीक्षण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर

चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार देर सांय नगर पालिका गोपेश्वर पहुंच कर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र हल्दापानी क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मिले।

उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावितों के साथ खड़ है और भूस्खलन क्षेत्र का जल्द ही ट्रीटमेंट्स कार्य शुरू कराया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने धनराशि भी अवमुक्त कर दी है। प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका कर्णप्रयाग में भी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।

Next Post

खनन का खेल : ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया मधु गंगा में अवैध खनन कराने का आरोप, मोटर मार्ग किया बंद - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी के मध्य प्रवाहित होने वाली मधु गंगा के जुगासू में लम्बे समय से चल रहे अवैध खनन के खिलाफ ग्राम पंचायत बुरूवा के ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन कर जुगासू जाने वाले कच्चे मोटर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन […]

You May Like