ऊखीमठ। पट्टी तल्ला नागपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत क्यूडी सीमा व कालिका नगर के निकट जंगलों में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर लाखों की चांदी काट रहे हैं। अवैध खनन का मलवा पीएमजीएसवाई के कोल्लूबैण्ड – स्वारी ग्वास मोटर मार्ग पर आने से मोटर मार्ग कई स्थानों पर जानलेवा बना हुआ है। जंगलों में लगातार खनन होने से वन सम्पदा को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय राजस्व विभाग व वन विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है।
बता दें कि ग्राम पंचायत क्यूडी के अन्तर्गत कालिका नगर के जंगलों में खनन माफियाओं द्वारा लगभग चार वर्षों से अवैध खनन कर धरती का सीना छलनी कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफियाओं द्वारा दिन दहाड़े जंगलों में अवैध खनन कर प्रति लाखों रुपये कमा रहे है तथा अवैध खनन करने से लाखों की वन सम्पदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलन्द है कि दिन दहाड़े वाहनों में अवैध खनन की सप्लाई वाहनों में करने से स्पष्ट हो गया है कि खनन माफियाओं के तार शासन – प्रशासन व वन विभाग से जुड़े हैं! ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय राजस्व विभाग व वन विभाग को कई बार अवगत कराया गया है मगर अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है।
जंगलों में हो रहे अवैध खनन का मलवा पीएमजीएसवाई के कोल्लूबैण्ड – स्वारी ग्वास मोटर मार्ग पर गिरने से मोटर मार्ग को भारी नुकसान पहुंच रहा है ! नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग द्वारा समय – समय पर छापे मारी की तो जाती है मगर लाखों रुपये की लेन देन के बाद मामला गायब हो जाता है! ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो लाखों की वन सम्पदा को भारी नुकसान पहुंच सकता है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय राजस्व विभाग का कहना है कि कई बार छापेमारी की गयी है मगर राजस्व विभाग के आगमन की सूचना मिलने पर खनन माफिया रफू चक्कर हो जाते है।