आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खेल विभाग द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से बह्मसैंण तक अण्डर 16 के बालक एवं बालिकाओं की मिनी मैराथन आयोजित की गयी। जिसका शुभारंभ शिखर सक्सेना, महाप्रबंधक ने किया ।
बालक वर्ग 05 कि0मी0 दौड़ में 213 बालकों ने प्रतिभाग किया, जिसमें रोहित राणा ने प्रथम, प्रियाशुं बिष्ट ने द्वितीय, अमल ठाकुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार ऋषभ सिंह व देवेश कुमार को दिया गया तथा सबसे कम आयु के उद्दीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार ऋषभ को प्रदान किया गया।
बालिका वर्ग 04 कि0मी0 दौड़ में 115 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें ईशा बर्त्वाल ने प्रथम, टैमी द्वितीय, कंचन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार सोनम तथा दिया नेगी को दिया गया तथा सबसे कम आयु की उद्दीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार आंचल को प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर डीओपीआरडी आनन्द सिंह नयाल, बीओपीआरडी सरत सिंह भण्डारी, प्रेम शांति एकेडमी हल्दापानी के नरेन्द्र सिंह, गणेश विष्ट, सौरभ सिंह, खेल विभाग के सीएओ विक्रम सिंह चौधरी, जिला चिकित्सालय से श्री गौतम हिन्दवाल, नरेश कुमेडी व हरीश कंुजवाल आदि मौजूद रहे।
द्वितीय केदार मद्महेश्वर की उत्सव डोली पहुंची अंतिम प्रवास गौंडार, बृहस्पतिवार को खुलेंगे धाम के कपाट - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Wed May 18 , 2022