मायके में पौधारोपण कर डोली में विदा हुयी बिटिया दीक्षा, सखियों ने लिया संरक्षण का जिम्मा – रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी उर्गम घाटी

मायके में पौधारोपण कर डोली में विदा हुयी बिटिया दीक्षा

उर्गम घाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम के बांसा गांव के ग्रामीण आज भी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अब्बल हैं, पर्यावरण संरक्षण जिनकी रगरग में बहता है। बिटिया की शादी के अवसर पर दुल्हा-दुल्हन द्वारा मायके में पौधारोपण करने की परम्परा है जो फेरे के बाद निभाई जाती है।

 

गांव की अविवाहित बेटियों का एक संगठन होता है जिसमें से किसी भी बेटी के विवाह के अवसर पर पौधारोपण की रस्म निभाई जाती है। बेटी के मायके में दुल्हा -दुल्हन द्वारा पौधारोपण किया जाता है और सखियों द्वारा इस पौधे का संरक्षण करने की जिम्मेदारी ली जाती है। बदले में वरपक्ष द्वारा पौधे के संरक्षण के लिए कुछ राशि दी जाती है। जिसका उपयोग पौधे के संरक्षण एवं दुल्हन के लिए उपहार में उपयोग होता है। इस तरह मायके में पौधारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं मायके में बिटिया की याद पौधे के रुप में सदा रहती है। बसंत पंचमी के अवसर पर कुंवर सिंह नेगी की सुपुत्री दीक्षा का विवाह सुदूरवर्ती क्षेत्र निवासी बचन सिंह नेगी के सुपुत्र दीपक नेगी के साथ रीति-रिवाज से सम्पन हुआ। डोली ने विदा होने से पूर्व दीक्षा ने अपने पति एवं सखी सहेलियों के साथ मायके में पौधारोपण किया उसके बाद अपने ससुराल डुमक के लिए विदा हुयी। आपको बता दें कि इस समय डुमक कलगोठ बर्फबारी के आगोश में है जहां न संचार सुविधा है न सड़क मार्ग बड़ी मुश्किल से लोग बारात लेकर उर्गम घाटी के बांसा गांव पहुंचे थे।

Next Post

बड़ी खबर : नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का हुआ आगाज - संजय कुंवर औली

उत्तराखंड के औली से बड़ी खबर संजय कुँवर औली उत्तराखंड हिम क्रीड़ा स्थली औली से बड़ी खबर,नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आज होगा आगाज, उत्तराखंड स्की एंड स्नोबोर्ड एसोशिएशन नें की सभी तैयारी पूरी,मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन डॉ० एस,एस संधू करेंगे चैंपियनशिप का उद्घाटन,पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर भी रहेंगे […]

You May Like