चमोली : ठेली गांव के ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर राजस्व ग्राम बनाने की मांग की। राजस्व गांव घोषित न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
दरअसल चमोली जिले के दशोली ब्लाक के ठेली गांव को राजस्व गांव बनाने की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही है। इसके लिए ग्रामीणों द्वारा डीएम से लेकर सीएम तक कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन ही मिला। ठेली गांव की कमला देवी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को इस बाबत ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों को युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उम्मीद बनी हुई है की वे जरूर उनके गांव को राजस्व ग्राम बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने मांग को संज्ञान में लेकर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं अब ग्रामीणों ने ठेली गांव को राजस्व गांव घोषित न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें कि चमोली जनपद के दशोली विकास खंड में 2007-08 में मैड-ठेली के नाम से अलग ग्राम पंचायत बनाई गई। राजस्व ग्राम पलेठी से अलग होने के बावजूद ठेली के भू -अभिलेख संबंधी दस्तावेज पलेठी गांव में रह गये। जिसके पीछे की वजह ठेली राजस्व ग्राम नहीं होना है। जिसकी वजह से विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ठेली गांव में करीब 42 से 45 परिवार निवास करते हैं। सीएम धामी के चमोली आगमन पर सामाजिक कार्यकर्ता कमला रावत ने मुलाकात कर राजस्व गांव के संदर्भ में ज्ञापन दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।