डीपीसी के लिए 18 सदस्यों का हुआ निर्वाचन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जनपद चमोली में जिला योजना समिति (डीपीसी) के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों मेें 18 सदस्यों का निर्वाचन शांतिूपर्ण ढंग से संपन्न हुआ। निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह आठ से तीन बजे तक मतदान हुआ। निर्वाचन के दौरान जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने जिला पंचायत, नगर पालिका गोपेश्वर, विकास भवन एवं क्लेक्ट्रेट परिसर स्थित मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मतदान कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मतदेय स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया था। मतदान के बाद अपराह्न 3.30 से मतगणना शुरू हुई। मतगणना की समाप्ति के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किए गए। जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन के तहत जिला पंचायत चमोली में 14 सदस्यों, नगर पालिका परिषद चमोली में एक, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद जोशीमठ के अन्तर्गत जोशीमठ, बद्रीनाथ व पीपलकोटी से एक, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पंचायत गैरसैंण के अन्तर्गत गैरसैंण, पोखरी व थराली से एक सदस्य का निर्वाचन हुआ। नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग के अन्तर्गत कर्णप्रयाग, गौचर, नंन्दप्रयाग से जिला योजना समिति के सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिला पंचायत चमोली से 14 सदस्य निर्वाचित हुए। जिसमें अनिल सिंह, अवतार सिंह, आशा धपोला, धनपा देवी, पूजा देवी, बबीता देवी, बबीता त्रिकोटी, भागीरथी देवी, मंजू देवी, ममता देवी, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मी, सूरज कुमार सैलानी, कृष्णा सिंह शामिल है। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर-चमोली से प्रियंका बिष्ट, नगर पालिका परिषद जोशीमठ से प्रदीप भट्ट तथा नगर पंचायत गैरसैंण से राजेंद्र सिंह डीपीसी सदस्य निर्वाचित हुए। जबकि नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग से अनिल सिंह का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

Next Post

जिला पंचायत उपाध्यक्ष को सिर्फ एकमात्र उन्हीं की वोट पर संतोष कर डीपीसी से बाहर का रास्ता देखना पड़ा - संजय कुँवर

जिला योजना समिति के चुनावों में 14 में से 13 पदों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। जबकि एक भाजपा समर्थित प्रत्याशी को विजयश्री मिली है। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले जिला पंचायत उपाध्यक्ष को सिर्फ एकमात्र उन्हीं की वोट पर संतोष कर […]

You May Like