
कर्णप्रयाग : कर्णप्रयाग विधानसभा से भाजपा नेता टीका प्रसाद मैखुरी का टिकट कटने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया और नामांकन कर अब जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है। कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे टीका प्रसाद मैखुरी का टिकट कटने के बाद उन्होंने बगावत कर निर्दलीय ही चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दी है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने नगर क्षेत्र गौचर के साथ ही विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद मांगा। मैखुरी को जनता का जिस तरह से अपार समर्थन मिल रहा है। उससे उन्होंने भाजपा की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। मैखुरी ने कहा कि कर्णप्रयाग विधानसभा की जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है।