बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन एवं किसान मेले की तैयारियों को लेकर बैठक – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चमोली/ पीपलकोटी : बण्ड विकास औद्योगिक, पर्यटन एवं किसान मेले की व्यवस्थाओं को लेकर तहसील सभागार चमोली में तहसीलदार धीरज राणा ने मेला समिति के सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बण्ड मेला 20 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक चलेगा।

तहसीलदार ने मेले में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए जल संस्थान, शांन्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग, विद्युत व्यवस्था के लिए यूपीसीएल, साफ-सफाई की व्यवस्था नगर पंचायत तथा स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा। और मेले में प्लास्टिक का यूज न करने की अपील की।
बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, अयोध्या प्रसाद हटवाल, पूर्व अध्यक्ष अतुल साह, हरीश पुरोहित सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

सैकोट गांव में 18 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच एवं उपचार - अनुराग थपलियाल

चमोली : रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड की ओर से 18 दिसंबर को सैकोट गांव में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के साथ ही देहरादून के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया जाएगा। दशोली ब्लाक के गोपेश्वर मुख्यालय […]

You May Like