जोशीमठ आपदा प्रभावित परिवारों के स्वास्थ्य को लेकर सीएमओ चमोली डॉ शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा टीम चेकअप में जुटी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ, आपदा अपडेट

जोशीमठ भू धंसाव पीड़ित परिवारों के लिए प्रशासन की और से सीएमओ चमोली डा,राजीव शर्मा के दिशा निर्देश पर चिकित्सा टीम 24 घंटे की स्वास्थ्य सुविधा सहित मेडिकल चेकअप और दवा वितरण की हर संभव मदद कर रही है। वहीं अब तक इस आपदा में करीब 603 भवनों को नुक्सान हुआ है करीब 44 परिवार नगर के अलग – अलग राहत शिविरों में प्रशासन द्वारा शिफ्ट किए गए है। सीएम धामी के दौरे के बाद अब युद्ध स्तर पर प्रभावितों के लिए आवास,भोजन,और स्वास्थ्य अहेतुक राशि जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली डॉ आर शर्मा की निगरानी में जोशीमठ के सभी रिलीफ सेंटर में प्रभावित परिवारों के सदस्यों का मेडिकल चेकअप सहित बीपी,शुगर, सहित दवाई वितरण की जा रही है। जिला प्रशासन पूरी तरह प्रभावितों के स्वास्थ्य के प्रति संजीदा दिखाई दे रहा है। सीएमओ डॉ शर्मा ने बताया कि सभी राहत शिविरों में दिन में दो बार मेडिकल टीम प्रभावितों के स्वास्थ्य चेकअप करने पहुंच रही है। प्रभावितों के लिए किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयार है।

Next Post

पांडुकेश्वर के ग्रामीणों ने जोशीमठ नगर के समर्थन में निकाली रैली, एनटीपीसी मुर्दाबाद के लगाए नारे - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट पांडुकेश्वर : पांडु नगरी में भी ग्रामीणों ने जोशीमठ नगर के समर्थन में निकाली रैली, लगाए एनटीपीसी मुर्दाबाद के नारे पड़ोसी नगर जोशीमठ में मची भूगर्भीय उथल पुथल और भू धंसाव को लेकर पांडु नगरी पांडुकेश्वर के ग्रामीणों ने भी अपनी सहानुभूति दिखाते हुए […]

You May Like