संजय कुंवर जोशीमठ, आपदा अपडेट
जोशीमठ भू धंसाव पीड़ित परिवारों के लिए प्रशासन की और से सीएमओ चमोली डा,राजीव शर्मा के दिशा निर्देश पर चिकित्सा टीम 24 घंटे की स्वास्थ्य सुविधा सहित मेडिकल चेकअप और दवा वितरण की हर संभव मदद कर रही है। वहीं अब तक इस आपदा में करीब 603 भवनों को नुक्सान हुआ है करीब 44 परिवार नगर के अलग – अलग राहत शिविरों में प्रशासन द्वारा शिफ्ट किए गए है। सीएम धामी के दौरे के बाद अब युद्ध स्तर पर प्रभावितों के लिए आवास,भोजन,और स्वास्थ्य अहेतुक राशि जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली डॉ आर शर्मा की निगरानी में जोशीमठ के सभी रिलीफ सेंटर में प्रभावित परिवारों के सदस्यों का मेडिकल चेकअप सहित बीपी,शुगर, सहित दवाई वितरण की जा रही है। जिला प्रशासन पूरी तरह प्रभावितों के स्वास्थ्य के प्रति संजीदा दिखाई दे रहा है। सीएमओ डॉ शर्मा ने बताया कि सभी राहत शिविरों में दिन में दो बार मेडिकल टीम प्रभावितों के स्वास्थ्य चेकअप करने पहुंच रही है। प्रभावितों के लिए किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयार है।