
संजय कुंवर
उर्गम : अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग ने कैट प्लान के तहत बडगिंडा में लगाया वृहद मेडिकल कैंप, सैकड़ों लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ।
सूबे के अंतिम सरहदी सीमांत प्रखंड जोशीमठ के दूरस्थ कल्प घाटी उर्गम बडगिंडा गांव में अलक नन्दा भूमि संरक्षण वन प्रभाग के जोशीमठ रेंज द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैट प्लान के तहत आयोजित इस सामुदायिक हेल्थ प्रोग्राम का उद्घाटन राजेन्द्र सिंह नेगी उपाध्यक्ष बीजेपी मण्डल जोशीमठ के द्वारा रिबन काटकर किया गया। उर्गम घाटी में लगे इस हेल्थ केंप में बड़ी तादाद में पहुंच कर मेडिकल टीम में आए एक्स्पर्ट डॉक्टरों ओर टेक्निशियनों से अपना स्वास्थ्य जांच के साथ अन्य मेडिकल टैस्ट का लाभ लिया। विभाग की और से कैम्प में पहुंचे वन क्षेत्र अधिकारी प्रताप सिंह बुटोला ने बताया कि एनटीपीसी के कैट प्लान के तहत वन पंचायत स्तर पर आजीविका संवर्धन से जुड़े कार्यक्रमों के साथ साथ इस तरह के सामुदायिक हेल्थ कैंप का भी आयोजन जोशीमठ के अन्य ग्रामीण क्षेत्र में लगाया जाएगा। ताकि काश्तकार ग्रामीणों को लाभ मिल सके, मेडिकल कैंप में पहुंचे ग्रामीणों ने भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों से कल्प घाटी के गांवो के लोगों को स्वास्थ्य सेवा का बेहतर लाभ बताया है। इस अवसर पर वन दरोगा बलवंत सिंह रावत सहित वन रक्षक गोविंद कुमार आदि मौजूद रहे।