सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका : रती लाल

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आम जनमानस तक व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा शासन-प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में जनपद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक प्रेस प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक नगर पालिका सभागार में आयोजित की गई। जिसमें प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने सुझाव भी दिए गए।

बैठक में प्रभारी सूचना अधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं, उन योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में प्रेस की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि शासन-प्रशासन द्वारा जो भी विकास परक योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने में पूर्ण सहयोग करने की अपेक्षा की गई है। उन्होंने सभी उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी सुझाव रखे हैं उनको जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उन पर उचित कार्यवाही करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
आयोजित बैठक में उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों ने सुझाव देते हुए कहा कि प्रेस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए समय-समय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए ताकि इसमें विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं संचालित योजनाओं से लाभान्वित हुए व्यक्तियों की पूर्ण जानकारी भी उपलब्ध हो सके ताकि उनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कैलाश खंडूडी, रमेश पहाड़ी, अनसूया प्रसाद मलासी, लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, सत्यपाल नेगी, नरेश भट्ट, हरेंद्र नेगी, लक्ष्मण नेगी, विपिन सेमवाल, भूपेंद्र भंडारी, रोहित डिमरी, प्रवीन सेमवाल, देवेंद्र चमोली, प्रदीप सेमवाल, रविंद्र कप्रवान, दिलवर सिंह बिष्ट, कुलदीप सिंह राणा, संदीप भट्टकोटी, शंभू प्रसाद, प्रकाश रावत, नरेंद्र रावत, सतीश भट्ट सहित सूचना विभाग के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

Next Post

पीपलकोटी : बंड क्षेत्र में ग्रामीण विभिन्न पड़ावों पर मां नंदा को ऋतु फल समौण देकर कैलाश के लिए कर रहे हैं विदा

भलि केन जाया गौरा तू अपणा कैलाश, हेरि चेजा फेरि चेजा तु मैत कु मुल्क, पारम्परिक लोकगीतों के संग बंड के ग्रामीण मां नंदा को कर रहे हैं विदा  पीपलकोटी भलि केन जाया गौरा तू अपणा कैलाश, हेरि चैजा फेरि चैजा तु मैत कु मुल्क, जशीलि ध्याण तू जशीलि व्हे […]

You May Like