मौसम खुलते ही हेमकुंड साहिब यात्रा ने पकड़ी रफ्तार – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

हेमकुंड साहिब : गढ़वाल उच्च हिमालय लोकपाल घाटी में करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हिन्दू सिक्ख आस्था का संगम श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। शुक्रवार 22 अगस्त को करीब 589 श्रद्धालु हेमकुंट साहिब पहुंचे। जिनमें 420 पुरुष,142 महिला, ओर 19 बच्चे शामिल थे। वहीं अब तक हेमकुंट साहिब ओर लोकपाल तीर्थ के दर्शन के लिए करीब एक लाख चालीस हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

 

हेमकुंड गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट ने संगत के लिए जोशीमठ,गोविन्दघाट,गोविन्द धाम से लेकर हेमकुंट साहिब तक पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं। हेमकुंट साहिब की पवित्र सप्त श्रृंग चोटियों और पवित्र अमृत सरोवर और गुरुद्वारा साहिब के एक झलक दर्शन के साथ धाम में चारों ओर सफेद कोहरे कि बिछी चादर यहां पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की तन – मन की थकान पल भर में मिटा दे रही है।

Next Post

एनटीपीसी ने ढाक कुण्डीखोला में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर - संजय कुंवर

तपोवन ढाक : कुण्डीखोला,चमतोली में एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट ने लगाया निःशुल्क हैल्थ कैम्प संजय कुंवर जोशीमठ जोशीमठ प्रखंड में परियोजना प्रभावित कुण्डीखोला,चमतोली क्षेत्र के पंचायत भवन में एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट जोशीमठ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान परियोजना के […]

You May Like