मातृदिवस पर छात्रों की माताओं ने भी किया प्रतिभाग

Team PahadRaftar

जनता हाई स्कूल स्यूंण – बेमरू में मातृदिवस पर छात्रों की माताओं ने भी किया प्रतिभाग।

शनिवार को जनता हाई स्कूल स्यूंण बेमरू में प्रतिभा दिवस /मातृ दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र – छात्राओं तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने अपनी रूचि के विषयों का टी एल एम के माध्यम से प्रदर्शन प्रस्तुत किए। जिसमें कुमारी कंचन कक्षा 9की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मातवर सिंह ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा उन्हें और बेहतर TLM तैयार कर पढ़ाई के के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंह रणा ने किया। कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं की माताओं ने भी अपने पाल्यों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा परिचर्चा की। विद्यालय के शिक्षक बलबीर कुमार व मनोज सिंह ने भी अपने विचार रखे।

Next Post

आक्रोश : कुण्ड - चोपता - गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग संसारी में दस दिन बाद भी न खुलने पर किया चक्काजाम

ऊखीमठ। कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संसारी व जैबरी के मध्य 10 वें दिन भी यातायात बहाल न होने से आक्रोशित जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर कुण्ड में आधे घन्टे चक्काजाम कर अपने गुस्से का इजहार किया! इस दौरान नेशनल हाईवे के […]

You May Like