मातामूर्ति उत्सव : मातामूर्ति को मिलने पहुंचे उद्धव जी, भगवान नारायण की कुशलक्षेम बताएंगे

Team PahadRaftar

माणा में माता मूर्ति उत्सव शुरू, हजारों श्रद्धालु पहुंचे 

संजय कुंवर की माणा बदरीनाथ धाम से खास रिपोर्ट

बदरीनाथ धाम में इस यात्रा वर्ष का माता मूर्ति देव उत्सव शुरू। धार्मिक परंपरानुसार आज सुबह मंगलवार को प्रातः 10 बजे भगवान श्री बदरी विशाल भगवान के स्वरूप श्री उद्धव जी बद्रीश पंचायत से बाहर आकर सिंहद्वार से देव डोली में बैठकर श्री बदरी विशाल भगवान की मातामूर्ति को मिलने माणा की और रवाना हुए, जहां माता मूर्ति मंदिर पहुंचकर मां माता मूर्ति से तपस्यारत बदरीनाथ भगवान की कुशल क्षेम बताएंगे।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि भाद्रपद बामन द्वादशी के अवसर पर आयोजित माता मूर्ति उत्सव से पहले माणा गांव से भगवान बदरीविशाल के क्षेत्रपाल रक्षक घन्याल श्री घंटाकर्ण जी महाराज 25 सितंबर शाम को बदरीनाथ मंदिर पहुंचकर श्री बदरीनाथ भगवान को माता मूर्ति आने का न्यौता दिया वही 26 सितंबर पूर्वाह्न 10 बजे बाल भोग के पश्चात श्री उद्धव जी की डोली सहित रावल,धर्माधिकारी-वेदपाठी और मंदिर समिति के पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी, तीर्थ पुरोहित, इस उत्सव में शामिल है देश के पहले ऋतु प्रवासी पर्यटक ग्राम माणा की महिलाएं पारंपरिक वेश भूषा में उद्धव जी को जौ की हरियाली भेंट करती है। माता मूर्ति में श्री उद्धव जी माता मूर्ति को मिलेंगे तथा कुशलक्षेम बतायेंगे। अभिषेक, पूजा-अर्चना तथा दिन का भोग मातामूर्ति मंदिर में विधि विधान पूर्वक आयोजित होगा। मेले के दौरान तीन बजे दिन तक श्री बदरीनाथ धाम का मंदिर बंद रहेगा।
अपराह्न तीन बजे से पूर्व उद्धव जी की डोली में बैठकर श्री बदरीनाथ धाम को वापस आ जाएंगे और बदरीनाथ मंदिर गर्भगृह में विराजमान हो जायेंगे।

Next Post

सीएम धामी का लंदन में उत्तराखंडी लोकगीतों से भव्य स्वागत

उत्तराखण्डी लोकगीतों में झूमा लंदन, सीएम धामी के स्वागत में भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित प्रवासी उत्तराखण्ड के लोगों से आह्वान, साल में एक बार अपने प्रदेश अवश्य आएं  लंदन : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सोमवार को लंदन पहुंचने पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीय एवं लंदन में रह रहे उत्तराखंड के […]

You May Like