माता अनसूया मंदिर में 332 बरोहियों ने मांगा संतान प्राप्ति का वरदान

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : माता सती शिरोमणी अनुसूया मेला शनिवार को पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हो गया है। मेले के दौरान इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता सती अनसूया के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर में परंपरा के अनुसार आयोजित होने वाले संतान प्राप्ति अनुष्ठान में इस वर्ष 332 बरोहियों ने पूजा-अर्चना कर संतान प्राप्ति का वरदान मांगा।

शनिवार को दूसरे दिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता अनसूया और अन्य पांच देवियों के दर्शनों के लिए मंदिर में पहुंचे। दोहपर बाद यहां आयोजित भोज और माता अनसूया से भेंटकर क्षेत्र से पहुंची। सभी देव डोलियों के अपने मंदिरों की ओर लौटने के बाद दो दिवसीय मेले का समापन हो गया है।
इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद राणा, भगत बिष्ट, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, दीनबंध डिमरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ : चमोली जिले के दूरस्थ गांव पाणा - ईरानी में अंधड़ से भारी नुकसान

ब्रेकिंग न्यूज़ : चमोली जिले के दूरस्थ गांव पाणा ईरानी में शनिवार की रात्रि को अंधड़ से भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार को दशोली ब्लॉक के दूरस्थ गांव पाणा – ईरानी में मध्य रात्रि को आंधी तूफान आने से दर्जनभर से अधिक मकानों की छतें उड़ गई। […]

You May Like