नन्हे मासूम शिवांश को है आपकी मदद की दरकार, आपकी एक छोटी मदद दे सकती नन्हे मासूम को नवजीवन
पीपलकोटी : एक साल के नन्हे मासूम जान शिवांश हाइड्रोसिफलस बीमारी से जूझ रहा है। इसके लिए डॉक्टरों ने परिजनों को आपरेशन को कहा है। जिसमें डेढ़ से दो लाख खर्च आ रहा है। जिससे माता – पिता बच्चे के इलाज को लेकर चिंतित हैं। आपकी की एक छोटी मदद बच्चे को नवजीवन दे सकती है।
दरअसल पीपलकोटी के नौरख गांव के विजेंद्र कुमार का एक साल का नन्हा बच्चा हाइड्रोसिफलस बीमारी से जूझ रहा है। इस बीमारी में दिमाग में पानी भरने के कारण संक्रमण की भी हो संभावना है। उन्होंने बताया कि दिमाग में पानी आने का कारण पैदाइशी हो सकता है। ऐसे बच्चों को सिर सामान्य से बड़ा दिखता है। और बच्चों को इस अवस्था में काफी तकलीफों का समाना करना पड़ता है। इसके लिए डॉक्टरों ने परिजनों को बच्चे के ऑपरेशन की सलाह दी है। जिसके इलाज में लगभग डेढ़ से दो लाख खर्च आ रहा है। गरीब माता – पिता बच्चे के इलाज को लेकर चिंतित हैं। विजेन्द्र कुमार मजदूरी कर किसी तरह घर का खर्चा चला रहे हैं। मंहगाई के इस दौर में जहां मजदूरी कर हंसी – खुशी विजेंद्र अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। लेकिन अचानक ही उनके दिल के लाल को हाइड्रोसिफलस बीमारी ने अपने गिरफ्त में ले लिया। बच्चे को इस बीमारी के इलाज के लिए लगभग दो लाख रुपए की जरूरत है। जो विजेन्द्र कुमार के पास नहीं हैं, ऐसे में परिजन बच्चे के इलाज को लेकर चिंतित हैं। अब उन्होंने ने समाजिक कार्यकर्ताओं व संगठनों से मदद की उम्मीद लगाई है। आप लोग भी कुछ आर्थिक मदद कर इस मासूम बच्चे को जनजीवन दे सकते हैं। जो भी समाज सेवी अपनी इच्छा से मदद करना चाहता है वो इन दिए हुए माता – पिता के खाता नंबरों पर आर्थिक मदद कर सकते हैं।
खाता नंबर वर्षा देवी – 921010030429160
IFSC CODE-UTIB0003915
गूगल पे विजेंद्र कुमार
– 8057904428