कोरोना के इस संकटकाल में जनपद चमोली के सुदूरवर्ती विकासखण्ड घाट स्थित सामुदायिक चिकित्सालय के प्रभारी डाॅ मुकेश पाल और पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा रावत पिलंग वार्ड दशोली द्वारा दूरस्थ गाँवों के लिए स्वास्थ्य सुविधायें जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। उनके इन प्रयासों को सहयोग करने के लिए सामाजिक संगठन उनका साथ दे रहे हैं। इसी क्रम में आगाज़ फैडरेशन पीपलकोटी के आग्रह पर देहरादून स्थित सामाजिक संस्था आसरा ट्रस्ट ने सामुदायिक चिकित्सालय घाट को 2 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर इनवर्टर के साथ कोरोना के इलाज के लिए आवश्यक उपकरण जैसे- ग्लव्स, मास्क, फेस शील्ड,सैनिटाइज़र, दवायें, हेयर नेट, थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, पी. पी.ई. किट सहित 28 से अधिक दवायें और उपकरण घाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उपलब्ध कराये गये।
आसरा ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित बलोदी ने कहा कि आसरा ट्रस्ट का उद्देश्य दूरस्थ गाँवों को सहयोग प्रदान करना है। इसी क्रम में पीपलकोटी स्थित आगाज़ फैडरेशन के अध्यक्ष जे पी मैठाणी द्वारा हमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट के लिए जो मांग सूची प्राप्त हुई थी। वह सभी सामग्री प्रभारी चिकित्सक को 2 जून 2021 रात्रि प्राप्त करवा ली गई है।इस कार्य में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण राणा, प्रकाश मैंदोली और मुकेश रावत ने विशेष योगदान दिया।