बदरीनाथ : माणा गांव का केन्द्र की योजना के लिए हुआ चयन

Team PahadRaftar

माणा गांव का केन्द्र की योजना के लिए हुआ चयन

चमोली : केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई, प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत जिले के जोशीमठ विकासखण्ड के माणा गांव का चयन हुआ है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि योजना से जिले के जनजातीय बाहुल्य वाले इस गांव में जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार की दशा में महत्वपूर्ण काम होंगे। जनजातीय बाहुल्य गांवों के लिए शुरू की जाने वाली योजना प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान’ को गत बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई है। गत दिन ही योजना को लेकर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय की अपर सचिव आर जया ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों एवं जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को योजना की जानकारी दी। योजना में जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए 25 कार्यक्रम शामिल किए गये हैं जिन्हें केन्द्र सरकार के 17 मंत्रालयों के माध्यम से कार्यान्वित कराया जायेगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मिशन के तहत बुनियादी ढांचे का विकास, आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने, सभी की शिक्षा तक अच्छी पहुंच तथा सम्मानजनक वृद्धावस्था के तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आगामी पांच वर्षों के भीतर चिन्हित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।

Next Post

गौचर : नगर क्षेत्र की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन 38 वें दिन भी रहा जारी

केएस असवाल  गौचर : क्षेत्र की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन 38 वें दिन भी जारी रहा, मांगों पर जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी। गौचर नगर एवं नगर क्षेत्र से जुड़े गावों रानीगढ पट्टी,सारी, बिजराकोट, दसझूला क्षेत्र,रानौ,क्वीठी,काण्डा,तोली,गैलुग,बमोथ,सूगी,करछूना,कुमेडा,गडूना,सरमोला,आदि की बिभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु […]

You May Like