बामन द्वादशी देव उत्सव पर भगवान बदरी विशाल मिले अपनी माँ माता मूर्ति से – संजय कुँवर बद्रीनाथ

Team PahadRaftar

माणा : बामन द्वादशी देव उत्सव पर भगवान बदरी विशाल मिले अपनी माँ माता मूर्ति से

बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति का एक दिवसीय देव उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया है। इस मेले में स्थानीय लोगों ने माता मूर्ति की पूजा अर्चना कर मनौती मागी।
प्रत्येक वर्ष बावन द्वादशी के अवसर पर भगवान बदरी विशाल अपनी माता मूर्ति के दर्शन के लिए सीमांत गांव माणा के ठीक सामने माता मूर्ति नामक स्थान पर पहुंचते हैं। इस दौरान भगवान के द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि श्री उद्धव जी माता मूर्ति से मिले और माता की भगवान बदरीनाथ जी की कुशलता बताई और अगले बामन द्वादशी पुनः माता के दर्शन का वचन भी दिया।

दोपहर 3 बजे भगवान की उत्सव डोली वापस बद्रीनाथ मन्दिर लौट आई इस दौरान धाम के कपाट बन्द रहे आज सुबह 10 बजे बदरीनाथ मंदिर परिसर से भगवान बदरी विशाल की उत्सव मूर्ति बदरीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के संरक्षण में कोविद् मानकों के तहत सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के साथ भजन-कीर्तन व बदरी विशाल के जयकारों के साथ बदरीनाथ से तीन किलोमीटर पैदल माता मूर्ति पहुंची। यहां रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां मूर्ति की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मां मूर्ति के लिए देवस्थानम बोर्ड की ओर से राजभोग लगाया गया।

Next Post

मीना भंडारी ने ज्योतिर् महादेव शिवालय में रुद्राभिषेक यज्ञ कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, विश्वपटल पर मजबूती दिलाने के लिए मांगी मनोती - संजय कुँवर जोशीमठ

बीजेपी कार्यकत्री मीना भंडारी ने ज्योतिर् महादेव शिवालय में रुद्राभिषेक यज्ञ कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, विश्वपटल पर मजबूती दिलाने के लिए मांगी मनोती जोशीमठ : सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्म दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर […]

You May Like