देश के अंतिम गांव माणा की बहिनों ने आइटीबीपी के हिमवीरों की कलाई पर बांधी राखी – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ / माणा : भारत के अंतिम सरहदी ऋतु प्रवासी पर्यटन गांव माणा मणिभद्रपुर में स्थित आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) की चैक पोस्ट पर द्वितीय रक्षा पंक्ति के रूप में मौजूद माणा गांव के स्थानीय ग्राम वासियों और बल के हिमवीर जवानों ने मिलकर आज रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया। माणा गांव की ग्रामीण महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में दांकुडी,चोफुला,झुमैलो लोक नृत्य के साथ त्यौहार के रूप में बड़े ही धूम धाम से मनाया। आईटीबीपी बल माणा चौकी के उप सेनानी अखिलेश ठाकुर, सहायक सेनानी वेभव विजय, की अगुवाई में माणा बॉर्डर की सरहदों ऊंचे धुरों पर तैनात हिमवीर जवानों की कलाइयों पर माणा गांव की बहिनों ने रक्षा सूत्र बांधते हुए दमकते माथे पर मंगल कारी विजय टीका लगा कर हिमवीर भाईयों की लम्बी उम्र और सुख समृद्धि की कामना भगवान बदरी विशाल और माणा घनियाल देवता से की, माणा के ग्राम प्रधान पीताम्बर मोल्फा ने बताया कि देश के इस आखिरी बॉर्डर गांव माणा के लोगों का दशकों से हिमवीर जवानों के साथ आत्मीयता का सम्बन्ध रहा है। और सीमांत के हर एक ग्रामवासी देश भक्ति ओर देश प्रेम की भावना के साथ बॉर्डर पर आईटीबीपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की आंतरिक और सामाजिक सुरक्षा हेतु सहयोग देने को हरपल तैयार है।

Next Post

वंशीनारायण मंदिर जहां केवल रक्षाबन्धन पर ही होती है सालभर में एक ही दिन पूजा - रघुबीर नेगी की रिपोर्ट

वंशीनारायण मंदिर जहां केवल रक्षाबन्धन के अवसर पर ही होती है सालभर में केवल एक ही दिन पूजा। उर्गमघाटी : हिमालय की वादियों में विराजमान 12000 फीट की ऊंचाई पर उर्गमघाटी से लगभग 12 किमी की पैदल यात्रा कर पहुंचा जाता है। वंशीनारायण जहां केवल साल भर में एक ही […]

You May Like