नृसिंह मंदिर : मां चंडिका का फुलकोठा उत्सव शुरू, देव फुलारी दिव्य पुष्प ब्रह्म कमल लेने पांगरचुला उच्च हिमालय पहुंचे
संजय कुंवर,जोशीमठ
जोशीमठ के नृसिंह मंदिर मठआंगण पंचायत भवन में आज मां चंडिका देवी का फूलकोठा उत्सव शुरू हुआ जिसके प्रथम चरण में आज प्रातः नृसिंह मंदिर से मां चंडिका देवी की पूजा अर्चना हुई जिसके बाद ढोल दमों के साथ फूलकोठा उत्सव में माता के श्रृंगार हेतु उच्च हिमालय दिव्य ब्रह्म कमल लेने माता के 4 देव फुलारी रवाना हुए। जो कल शाम को ब्रह्म कमल लेकर लौटेंगे बृहस्पिवार को सांय पंचायत घर नृसिंह मंदिर में मां चंडिका को समर्पित घी के अखंड दिए जलाए जाएंगे,इस दौरान माता के भक्तों ने पंचायत चौक में मां चंडिका की स्तुति गायन पारम्परिक दांकुडी चॉफुला झुमैलो लोक गीत गाकर किया, देव फुलारी के रूप में इस बार नृसिंह मंदिर से सुधीर कवान, सूरज नंबूरी, सिद्धार्थ नंबूरी, रत्नेश पंवार, दिव्य पुष्प ब्रह्म कमल लेने उच्च हिमालय गए हैैं।