रिपोर्ट रघुबीर नेगी जोशीमठ चमोली
महिलाओं ने सीखे स्वरोजगार के गुर, परसारी गांव में 30 दिवसीय हथकरघा कालीन उद्योग प्रशिक्षण सम्पन्न
सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड के तत्वावधान में ओएनजीसी के सहयोग से जोशीमठ विकासखंड के परसारी गांव में 30 दिवसीय हथकरघा कालीन उद्योग प्रशिक्षण हुआ संपन्न।
एक माह तक चले प्रशिक्षण में 25 महिलाओं ने प्रतिभाग किया इस प्रशिक्षण में उच्च गुणवत्ता के कालीन तैयार किये गए।
जिससे महिलाओं की आजीविका संवर्धन एवं स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
परियोजना प्रभारी नीतीश उनियाल ने बताया कि प्रशिक्षण में महिलाओं को उच्च गुणवत्ता समेत अन्य दन कालीन समेत स्वरोजगार के विभिन्न गुर सिखाए गए जिससे की महिलाओं की आजीविका में सुधार हो साथ ही महिलाओं को सेवा इन्टरनेशनल बाजार उपलब्ध करवायेगी।
सेवा इन्टरनेशनल कम्प्यूटर शिक्षा स्वास्थ्य आजीविका संवर्धन स्वरोजगार समेत अन्य विषयों पर लगातार चमोली रूद्रप्रयाग में काम कर रही है ।
इस अवसर पर प्रशिक्षक विनीता परमार विवेक पंत शकुन्तला डोभाल शिवानी गीता समेत 25 महिलाएं उपस्थित थी।